मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहे 2 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुन्तसिर कॉलोनी ईदगाह रोड पर रात्रि गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। दोनों अभियुक्तों ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया और खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अभियुक्त घायल हो गए। अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। कब्जे से अवैध शस्त्र, मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण, चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद किए गए।
अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मीरापुर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी मीरापुर बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में 8 व 9 जनवरी की रात्रि में की गई। मीरापुर पुलिस ने ईदगाह रोड पर मुठभेड़ के बाद दोनों अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
बता दें कि थाना मीरापुर पुलिस रात्रि गश्त पर थी, जब ईदगाह रोड पर मुन्तसिर कॉलोनी के पास पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए घेराबंदी की। खुद को घिरा पाकर, अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तगण सरफराज उर्फ कल्लू पुत्र मुन्ने, निवासी मौहल्ला नौधा, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर। मलखान पुत्र गम्भीर, निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ चांदानंगली, थाना हलदौर, जनपद बिजनौर के रहने वाले है। जिनके पास से 2 तमंचे मय 03 जिन्दा, 01 मिस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर , 2 मोबाईल फोन ,500 रूपये नगद,चोरी करने के उपकरण- 01 सब्बल, 01 पेचकस, 01 हथौड़ा, 01 प्लास व 02 आरी के ब्लैड,चोरी किया गया सामान- 01 लहंगा, 01 मोबाईल चार्जर सेमसंग कम्पनी, 01 प्रेस, 01 सिम, आर्टीफिशियल 02 गले के हार, 02 कान के झुमके, 01 कान के टापस व 02 अंगुठी, 1 एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल नम्बर यूपी 20 सीपी 1054(घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई है।