Sunday, April 27, 2025

मुरादाबाद में थाना साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 2 लाख 63 हजार 453 रुपये वापस कराए

मुरादाबाद। मुरादाबाद में थाना साइबर सेल ने गुरुवार को विभिन्न लोगों के ऑनलाइन ठगी के 2,63,453 रुपये वापस कराए।

थाना साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निवासी अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र स्व. प्रेम प्रकाश गुप्ता ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली बिल जमा करने का मैसेज भेजकर वार्ता कर एनी डेस्क ऐप इंस्टॉल करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई बैंक खाते से दो बार में 2,16,014 रुपये की ठगी करने के संबंध में साइबर सेल को शिकायत दी। साइबर सेल मुरादाबाद द्वारा ठगी किए शत-प्रतिशत 2,16,014 रुपये वापस कराए गए।

थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहब्बतपुर भगवन्तपुर

[irp cats=”24”]

निवासी ज्योति पुत्र वीर सिंह अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्तेदारी व जान पहचान का हवाला देते हुए कुछ रुपयों को अपने खाते में स्थानांतरण की बात करते हुए अपनी बातों में फंसाकर प्रथमा यूपी बैंक के खाते से यूपीआई पिन डलवा कर फोन पे से एक बार में 18 हजार रुपये की ठगी करने की शिकायत साइबर सेल मुरादाबाद से की, उक्त क्रम में साइबर सेल मुरादाबाद द्वारा ठगी के शत-प्रतिशत 18 हजार रुपये वापस कराए गए।

थाना पाकबडा क्षेत्र के पल्लूपुरा घोसी निवासी वैशाली पुत्री सुभाष चन्द्र ने हवाई जहाज टिकट की बुकिंग करने के लिए एक फर्जी लिंक पर क्लिक कर आईसीआईसीआई बैंक खाते से 10,606 रुपये स्थानान्तरित कर देने व टिकट प्राप्त न होने पर साइबर सेल मुरादाबाद से शिकायत की, उक्त के क्रम साइबर सेल मुरादाबाद द्वारा 10,606 शत प्रतिशत रुपये वापस कराए गए ।

थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड नया गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र भूकन सरन ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली बिल जमा करने का मैसेज भेजकर वार्ता कर एनी डेस्क ऐप इंस्टॉल करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इंडियन बैंक खाते से दो बार में 39,643 रुपये की ठगी करने के संबंध में साइबर सेल को शिकायत दी। उक्त के क्रम में साइबर सेल, मुरादाबाद द्वारा ठगी किए 18,833 रुपये वापस कराए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय