Saturday, April 19, 2025

कानपुर में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

कानपुर। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के उर्छी रेलवे अंडर पास के पास पुलिस और गौकशो के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। घटना एक आरोपित घायल हो गया और दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।

मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा

 

सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में सक्रिय है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना बनाकर उर्छी रेलवे अंडर पास के पास वाहन चेकिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग करने लगे। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और एक बदमाश ने पुलिस पर सीधे फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी। जबकि दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

 

पूछताछ के दौरान घायल आरोपित की पहचान बिल्हौर निवासी राजेंद्र गौतम और दूसरे की पहचान कल्याणपुर निवासी जीतू के रूप के हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास देखने पर ज्ञात हुआ है कि शातिरों पर 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुख्य रूप से गोवध, पशु क्रूरता और भैंस चोरी के मुकदमे हैं।

यह भी पढ़ें :  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मोबाइल लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े चार लूट की घटनाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय