बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार भाेर हुयी मुठभेड़ में पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुये हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रान्च व थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम बीती रात चेकिंग कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में छिपे है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। प्राप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम ने भी भी बदमाशों पर फायर कर दिया। फायरिंग में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। मोतीलाल और नन्हे उर्फ नान्ह को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि राजितराम,पेशकार और हरिलाल को जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार एक बदमाश की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचा और कारतूसों के अलावा 40 हजार रूपये बरामद किये गये हैं।