एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने कई राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर के शीतलपुर गांव के करीब, अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास शनिवार देर रात दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 4 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 तमंचा, 8 जिंदा व 8 खोखा कारतूस, 2 मोटर साइकिल (बिना नंबर प्लेट), जनपद में चोरी की 5 घटनाओं के खुलासे से संबंधित 4,55,400 रूपये बरामद किये गये हैं।
पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर व जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत, नौशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत, इरशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत को गिरफ्तार किया गया है।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनञ्जय सिंह कुशवाह ने बताया कि ये गैंग कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देता था।