Tuesday, April 22, 2025

मीरजापुर में ट्रेलर-कार की टक्कर में मां-बेटा समेत चार की मौत,तीन घायल

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा नरायनपुर के पास गलत दिशा से आ रही कार शनिवार की देर रात ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में मां-बेटा समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सोनभद्र से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से वाराणसी गए थे। देर रात वापस लौटते समय कस्बा नरायनपुर के पास कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और कार के भी परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल एम्बुलेंस की मदद से लालबहादुर चिकित्सालय वाराणसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान शकीला बानो (56), हुस्न आरा (40), समिता परवीन (35) व दिलशान बख्तियार (12) की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक की तहरीर पर ट्रेलर समेत चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें :  यूपी में प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, सबसे तेज ग्रोथ रेट से आगे बढ़ने वाला राज्य बन गया-योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय