गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने हिंडन एयरपोर्ट चौकी के अंतर्गत पटेल पथ के पास मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की ओर से चली गोली से यह बदमाश घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने सोमवार रात को बताया कि साहिबाबाद पुलिस इंडियन एयर फोर्स चौकी के अंतर्गत पठित पर के पास आने जाने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से दौड़ने का प्रयास किया।
पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर घेर लिया। घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक के पैर में लगी और वह गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम विनित निवासी दौलत राम कालोनी ग्रेटर नोएडा बताया। पूछताछ में पता चला कि वह थाना साहिबाबाद से लूट की घटना में वांछित चल रहा था। उसके पास से एक स्पेलेंडर मोटर साइकिल, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, कारतूस व लूट से संबंधित कुछ रुपये बरामद किया गया है।