Saturday, April 12, 2025

यूपी बोर्ड की 83 फीसदी उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, रिकॉर्ड समय में घोषित हो सकते हैं नतीजे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के बाद अब रिकॉर्ड समय में परीक्षाफल घोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस क्रम में यूपी बोर्ड ने शनिवार तक कुल 2,38,57,119 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है।

परीक्षा में शामिल रहे परीक्षार्थियों की कुल दो करोड़ पचासी लाख उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष अब तक 83.46 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी हैं।

बोर्ड ने पिछले साल 100 दिनों के अंदर परीक्षाफल घोषित कर एक रिकॉर्ड बनाया था। इस बार बोर्ड इस अवधि में और सुधार कर सकता है। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि शनिवार 23 मार्च को 242 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य संपादित हुआ। इस दौरान कुल 21,51,349 उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च को महज 12 कार्यदिवसों में संपन्न हुई थी। इसके बाद 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ, जिसे 31 मार्च तक संपन्न किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय