Saturday, May 4, 2024

सहारनपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सरसावा में सीधे प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
सहारनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सरसावा में पी0पी0पी0 योजना से आच्छादित आई0एम0सी0 की अधिकार क्षेत्र के एक वर्षीय व्यवसाय में वैल्डर एवं स्विंग टैक्नोलोजी तथा द्विवर्षीय व्यवसाय में ड्राफ्टमैन सिविल, विद्युतकार, इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक, फिटर, रैफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनिंग एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल के सभी व्यवसायों की 20 प्रतिशत सीटों पर मैरिट के आधार पर सीधे प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरसावा की प्रधानाचार्य हेमलता ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 प्रतिशत सीटों में से 10 प्रतिशत सीटें उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगी, जिनकी शैक्षणिक योग्यता एन0सी0वी0टी0 व्यवसायों के अनुसार हो एवं कर्मचारी उद्योग में नियमित रूप से 2 वर्ष से अधिक अवधि से कार्यरत 10 प्रतिशत सीटों पर आई0एम0सी0 द्वारा सीधे अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों के नामित कर्मचारियों/व्यक्तियों के उपलब्ध न होने पर आई0एम0सी0 द्वारा अन्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थियों से 1000 रूपये पंजीकरण शुल्क तथा 6000 रूपये वार्षिक शुल्क लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2023 तक संस्थान में अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय