गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आबकारी विभाग की तरफ से शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आबकारी विभाग की गई टीम हर क्षेत्र में जाकर सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं। होली के त्यौहार पर भी विभाग की तरफ से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इतना ही नहीं नकली शराब से बचने के लिए लोगों को पोस्टर और लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार संदेश दिया जा रहा है कि लोग ऑथराईज दुकानों के अलावा कहीं से भी शराब ना खरीदी जाए। क्योंकि बाहर बेची जा रही शराब में मिलावट हो सकती है, जो आपकी जान के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में किसी भी हाल में शराब माफियाओं पर नहीं पनपने दिया जाएगा।
शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग की तरफ से स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर साथ विशेष टीमों का गठन किया गया है। जो जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रही है। नकली शराब से बचने के लिए लोगों को पोस्टर और लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं जगह-जगह पहुंचकर लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।