मेरठ। होली से पहले जनपद के हस्तिनापुर में शनिवार को सुबह आबकारी विभाग ने प्रवर्तन अभियान के तहत कई स्थानों पर छापामारी की गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 1500 किलोग्राम लहन को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल ने बताया कि टीम ने थाना मवाना स्थित ग्राम बीननगर के जंगल में दबिश दी। टीम ने दबिश के दौरान झाड़ियों में गड्ढों में छुपाकर रखे गए लगभग 1500 किलोग्राम लहन को बरामद कर लिया। इसके बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही एक बड़ी ट्यूब भी बरामद की गई।
बताया गया कि ट्यूब में लगभग 150 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी थी। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।