Saturday, February 22, 2025

गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा – ‘आप नेता है आरोपी’

गांधीनगर। गुजरात के कच्छ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक फर्जी टीम पकड़ी गई है। इस फर्जी टीम के सरगना की पहचान अब्दुल सत्तार के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) का नेता है। गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि फर्जी ईडी टीम का लीडर अब्दुल सत्तार आम आदमी पार्टी का नेता है। वह ईडी की नकली टीम बनाकर लोगों को लूट रहा था। पुलिस ने कच्छ में इस नकली ईडी टीम को अपनी गिरफ्त में लिया है।

हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का एक और कारनामा सामने आया है। गुजरात में पार्टी के नेता ने ईडी की नकली टीम बनाई और उसके कैप्टन बनकर लोगों को लूटा। कच्छ में पकड़ाई गई ईडी की नकली टीम कमांडर गुजरात आम आदमी पार्टी का नेता निकला। यह केजरीवाल के चेलों की करतूत का असली सबूत है। हर्ष सांघवी ने एक्स पर एक पोस्ट में गिरफ्तार आरोपियों का वीडियो और अरविंद केजरीवाल के साथ आरोपी की तस्वीर भी शेयर की है। दरअसल, गांधीधाम में एक आभूषण की दुकान पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की फर्जी छापेमारी करने के आरोप में पिछले सप्ताह 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब यह सामने आया है कि फर्जी छापेमारी में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक आप का नेता है।

यह घटना बीते 2 दिसंबर को गांधीधाम के राधिका ज्वैलर्स में हुई, जहां समूह ने ईडी अधिकारियों के रूप में फर्जी छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान उन्होंने कीमती सामान लूट लिया। फर्जी छापेमारी करने वाली टीम ने नकली आईडी भी बनाए, जिसमें अंकित तिवारी नामक ईडी अधिकारी का आईडी कार्ड भी शामिल था। छापेमारी के दिन फर्जी आईडी के साथ यह समूह राधिका ज्वैलर्स में पहुंचा और 25.25 लाख की नकदी और आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक संदिग्ध विपिन शर्मा अब भी फरार है। अधिकारियों ने समूह से 22.27 लाख के सोने के आभूषण बरामद किए हैं और तीन कारें जब्त की हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय