मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक के खजाने से जाली नोट बरामद हुए हैं। जाली नोट सामने आने से बैंक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कानपुर दावा अभिकरण मैनेजर ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बैंक नोट प्रेस देवास और करेंसी नोट प्रेस नासिक सहित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी शाखा के करंसी चेस्ट में 50-50 के जाली नोट जमा कराने का मामला सामने आया है। पीएनबी नई मंडी से जब कैश मेरठ करेंसी चेस्ट ले जाया गया तो, वहां पर जांच के दौरान इन नोटों को जमा करने से मना कर दिया गया।
पीएनबी करंसी चेस्ट में जाली नोट आने से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया कानपुर शाखा को दी गई। जिसके बाद सभी नोटों को एकत्र कर अलग कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली विजेंद्र रावत ने बताया कि जाली नोट पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी शाखा के खजाने में पकड़े गए हैं। बैंक अधिकारियों ने पूरा मामला रिजर्व बैंक को अवगत कराते हुए एनसीआरबी की साइट पर भी अपलोड कर दिया है।
जाली करेंसी नोट सामने आने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर प्रणीत प्रिंजला ने नई मंडी कोतवाली में पीएनबी नई मंडी शाखा मैनेजर (अज्ञात) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।