प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में कुंडा का नाम लेते ही लोगों के जुबान पर खामोशी छा जाती है। क्योंकि वहां के राजा बाहुबली राजा भैया का खौफ हमेशा बरकरार रहता है लेकिन अब उनके घर में स्थिति ठीक नहीं है, उनकी पत्नी ने राजा भैया के सबसे खास माने जाने वाले अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है ,दूसरी तरफ राजा भैया पत्नी के आरोपो को घर घर की कहानी बता रहे है और अक्षय के ही साथ खड़े नज़र आ रहे है।
दरअसल, भानवी कुमारी सिंह ने विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया पर केस दर्ज करा दिया है। उन्होंने अक्षय प्रताप सिंह गोपाल समेत 5 अन्य के खिलाफ नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज कराया है। एमएलसी पर फर्जीवाड़े समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने अक्षय प्रताप सिंह गोपाल और उनके सीए अरुण रस्तौगी समेत 5 अन्य के खिलाफ नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज कराया है। एमएलसी पर फर्जीवाड़े समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को राजा भैया का बहुत खास माना जाता है। इसके बाद भी राजा भैया की पत्नी की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद राजनीतिक चर्चा और कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है। भानवी कुमारी सिंह की ओर से दर्ज कराये गए मुकदमा नंबर 13/2023 में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी लगाई गयी है।
अक्षय प्रताप सिंह गोपाल सांसद भी रह चुके हैं। एमएलसी को फर्जी पते पर रिवाल्वर का लाइसेंस मामले में सजा भी मिली थी। वे राजा भैया के करीबी और रिश्तेदार हैं। तीन बार एमएलसी और एक बार सांसद रह चुके हैं। अब उनके खिलाफ राजा भैया की पत्नी के खड़े होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। आपसी संबंध के बिगड़ने के कारणों की भी चर्चा बड़े तौर पर हो रही है।इससे राजाभैया के परिवार में चल रहा मतभेद भी सामने आ गया है।
भानवी सिंह का आरोप है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड हैं, जिसके ऊपर पहले भी IPC के कई मामले दर्ज हैं. वहीं, राजा भैया इस पूरे मामले में कुछ और ही कह रहे हैं. वो किसी भी धोखाधड़ी से इनकार कर अक्षय प्रताप के साथ होने का दावा कर रहे हैं, राजा भैया ने कहा कि ये घर-घर की कहानी है।
राजा भैया के घर मौजूदा विवाद की इस स्थिति से पहले भी भानवी कई बार चर्चा में रह चुकी है। दो बेटे और दो बेटी की मां भानवी का नाम उस वक्त भी सुर्ख़ियों में आया था जब राजा भैया के पूर्व पीआरओ ने उनका नाम यूपी के बहुचर्चित पीडीएस घोटाले में ले लिया था, जिसकी जांच सीबीआई कर रही थी। भानवी और राजा भैया के साथ साथ तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के एक अन्य गंभीर मामले में 2013 में लखनऊ के अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।