नोएडा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने की तैयारी में जुटे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी सहित अन्य किसान नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई का किसानों ने जमकर विरोध किया है।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
किसानों की समस्याओं को लेकर जनपद गौतमबुद्व नगर में किसानों का प्राधिकरणों पर बीते कई माह से धरना-प्रदर्शन जारी है। इस मामले में विभिन्न किसान संगठनों ने एकजुट होकर संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया हुआ है। जो अब किसानों के हक को दिलाने के लिए संधर्षरत है। पूर्व घोषित कार्यक्रत के तहत आल किसानों ने दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने का ऐलान किया था। किसान नेता दिल्ली जाने की तैयारी में जुटे हुए थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घरों में नजरबंद कर दिया।
आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
दिल्ली कूच के आह्वान पर अपने घर पर नजरबंद भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस बल द्वारा सरकार आंदोलन को खत्म करना चाहती है। हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार । कोई भी ताकत हमें दिल्ली जाने से नहीं रोक सकती।
यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले चुका है। अशोक भाटी ने कहा कि किसानों को हक दिलाने में यदि हमें अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नही हटेंगे। उन्होंने कहा कि 10 फीसदी के प्लाट के लाभ से किसानों को आज तक वंचित रखा गया है। यह किसानों के साथ नाइंसाफी व वादा खिलाफी है। जब तक जिले में अन्याय कायम है शांति संभव नहीं है। मुद्दा साढ़े तीन लाख किसानों से संबंधित है।