बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र के नगलाबड़ी गांव में तीन दिन से लापता किसान का शव गांव के पास ही गन्ने के खेत में रविवार को पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मौजूद है। हत्या की सूचना पर क्षेत्राधिकारी खेकड़ा और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगलाबड़ी निवासी किसान किरणपाल (54) सात फरवरी की शाम को खाना खाने के बाद निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रविवार को गोरीपुर गांव के नरेश, टीटू गन्ने के खेत में पहुंचे तो देखा कि वहां पर एक लाश पड़ी हुई है। खेत स्वामी टीटू ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त लापता किरणपाल के रूप में की। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग भी आ गए। भाई सूरजभान ने बताया कि किरणपाल अविवाहित था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह ने भी बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है। डाॅग स्क्वायड , क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।