बागपत-उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट क्षेत्र में खड़ी फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने गुरूवार को बताया कि बामनौली गांव निवासी रामबीर (65) बुधवार रात अपने खेत पर फसलों की रखवाली करने गया हुआ था। आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए वह रखवाली करने गया था।
गुरुवार सुबह तक भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में खेत पर गए। परिजनों के अनुसार किसान का लहूलुहान शव खेत पर जमीन पर पड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । शव के पास से तीन खाली खोखे भी बरामद हुए हैं।
मृतक के बेटे आयुष ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले में थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि किसान की हत्या के मामले में कई बिन्दुओ पर जांच की जा रही है।