शामली। जनपद में चल रही रामलीला में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार होने पर रामलीला में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर हमलावर घटना को अनजान देकर मौके से फरार हो गए। घायल के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई के जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जैन विहार निवासी तीन युवक घायल अवस्था में पुलिस द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। जहाँ घायल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हनुमान धाम के अग्रसेन बारात घर के प्रांगण में रामलीला देखने के लिए आए थे। जब वह हनुमान धाम के अग्रसेन बारात घर में आयोजित रामलीला में लगी दुकान पर पकौड़ी खा रहे थे, अचानक पीछे से आए अज्ञात दर्जनों युवक जो की हाथों में धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उधर रामलीला में झगड़े को देखकर पब्लिक में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दर्जनों अज्ञात युवक मौका देखकर फरार हो गए। उधर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार जारी है। घायल के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।