शाहपुर। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाए गए चैकिंग अभियान में एक अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा, दूसरी चेकिंग में अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे अभियुक्त को एनबीडब्ल्यू होने पर गिरफ्तार किया। तीनों को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि बुधवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया था, चेकिंग कर रहे कस्बा चौकी प्रभारी सत्यवीर अत्री ने काले रंग की हीरो मोटरसाइकिल पर जा रहे एक युवक को रोककर चेकिंग कराई, तो उसकी मोटरसाइकिल पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली।
युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास एक 12 बोर का देशी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मोसिन पुत्र मोमीन निवासी गांव मिलाना थाना दोघट, जिला बागपत बताया।
वहीं दूसरे स्थान पर चल रही पुलिस चेकिंग में उप निरीक्षक संदीप कुमार ने अभियुक्त अरविंद पुत्र सुंदर निवासी गांव पलडी को 45 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
हरसौली चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने एनबीडब्ल्यू वारंटी मांगा पुत्र छल्लू निवासी ग्राम बरवाला को गिरफ्तार किया। अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।