मेरठ। मेरठ के शाहजहांपुर की बेटी सनिया खान को राइजिंग स्टार श्रेणी में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘शी इंस्पायर्स अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान फ़ॉस्टरिंग (बाल पालन-पोषण और कल्याण) के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान और नेतृत्व के लिए दिया गया है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
सानिया ख़ान जो शाहजहांपुर के मेहर आलम ख़ान और श्रीमती राना ख़ान की बेटी हैं, अब ब्रिटेन की नागरिक हैं और लंदन में रहती हैं। वे लंदन (यू.के.) स्थित बच्चों के पालन पोषण और कल्याण की संस्था ‘सिल्वर लाइनिंग फ़ॉस्टरिंग एजेंसी’ की संस्थापक और निदेशक हैं। वर्ष 2018 में स्थापित
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
सिल्वर लाइनिंग फॉस्टरिंग एजेंसी एक ऐसी संस्था है जो उन बच्चों की मदद करती है जो अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते। यह एजेंसी बच्चों को अस्थायी रूप से ऐसे परिवारों से जोड़ती है जो उनकी सही ढंग से देखभाल और परवरिश कर सकें। एजेंसी यह भी सुनिश्चित करती है कि फॉस्टर परिवार को सही प्रशिक्षण और समर्थन मिले, ताकि बच्चे को सुरक्षित, प्यारभरा और स्थिर माहौल मिल सके। उनका लक्ष्य है कि बच्चे मुश्किल समय में सहारा पाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।
आज सानिया की संस्था 60 से अधिक परिवारों और 70 बच्चों को पालन पोषण संबंधी सेवाएँ और आर्थिक सहायता प्रदान करती है।