मुज़फ्फरनगर। महावीर चौक स्थित GIC मैदान में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ओर से आयोजित किसान मजदूर सम्मान पंचायत में किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसान की पगड़ी के सम्मान का मामला है, जिसने माँ का दूध पिया है, समय रखकर सामने आ जाये -योगेश शर्मा
बता दें कि शुक्रवार को चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई कथित अभद्रता को लेकर किसानों में गुस्सा साफ नज़र आ रहा है। धरना स्थल पर किसानों ने भट्ठी जलाकर भंडारे की शुरुआत कर दी है।
भाई नरेश टिकैत के बयान का फल तो झेलना ही पड़ेगा छोटे भाई राकेश टिकैत को- सुभाष चौहान
जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि “पंचायत के बाद हम टाउन हॉल मैदान जरूर जाएंगे और कल जिन्होंने चौधरी साहब की पगड़ी उछाली थी, उन्हें जवाब मिलेगा। आगे की कार्यवाही चौधरी साहब के निर्णय के अनुसार होगी।”
मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई
वहीं भाकियू (टिकैत) के वरिष्ठ नेता बलराम सिंह ने तीखे शब्दों में बताया कि “अगर उनमें हिम्मत है, तो आज यहां आकर दिखाएं। तेल डालकर उनका इलाज कर दिया जाएगा।”