कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे विवाद पर आरएलडी सांसद चंदन चौहान ने कहा, मामला अब न्यायालय में है इसमें टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से अवगत करा दिया है. चौधरी चरण सिंह की विचारधारा किसी को जाति धर्म में बांटने की नहीं थी तो हम लोग बस अभी यही चाहते हैं कि किसान किसी भी जाति धर्म में ना बाटे. वहीं अखिलेश यादव के एनडीए सरकार पर दिए गए बयान पर चंदन चौहान ने कहा, ऐसा दिखाई तो कुछ दे नहीं रहा है और सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी।