Saturday, December 21, 2024

बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में शामली जिलाधिकारी से की बात, वादा किया मगर पूरा नहीं हुआ

शामली। सर्वखाप समन्वय किसान मंच के नेतृत्व में खाप चौधरी व किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट सभागार में ज़िलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान व एडीएम संतोष कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल में बाबा संजय कालखंडे ,बाबा शोकिंदर सिंह बतिसा खाप , बाबा संजीव हसनपुर ,श्रीपाल प्रधान करोड़ी थामबेदार राठी खाप ,व सर्वखाप समन्वय किसान मंच की कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे।

 

 

मंच के अध्यक्ष मास्टर संजीव चौधरी सिलावर ने बताया कि शामली शुगर मिल द्वारा 17 सितम्बर को बकाया गन्ना भुगतान के लिए जो समझोता हुआ उसके तहत 24 सितम्बर को किसानों के खातों में मिल द्वारा 47 करोड़ की धनराशि की पहली किस्त भेजी जानी तय थी, जो निर्धारित तिथि बीत जाने पर भी किसानों के खातों में नहीं पहुँची। इससे त्रिवेणी ग्रूप संदेह के घेरे में आ गया ओर किसानों में भारी रोष है। इसी सम्बंध में किसानों ओर प्रशासन के बीच उक्त बैठक हुई।

 

 

ज़िलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि वे इस सम्बंध में कोई कोताही नहीं बरतेंगे ओर किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। एडीएम संतोष कुमार ने भी मिल प्रशासन के इस रवये के प्रति हैरानी जताई ओर कहा कि कल खाप चोधरियों ओर किसानों के प्रतिनिधि मंडल के सामने मिल के यूनिट हैड को बुलाकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा ओर प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 

 

बैठक में रणपाल निर्वाल ,संजीव प्रधान ,यशपाल सिंह शेखपुरा ,देवा प्रधान ,शमशाद बलवा ,सुरेंद्र आर्य ,अजीत,कँवरपाल ,विनोद , ललित बनत ,मनोज झाल ,जितेंद्र ,नेपाल सिंह टिटोली ,संजय बधेव ,अनिल प्रधान लिलोन ,देवराज पहलवान ,बलराज ,मनजीत सतबीर आदि किसान सम्मिलित हुए ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय