Friday, November 15, 2024

शेयर बाजार में तेजी का रुख, ब्रॉडर मार्केट में तेज खरीदारी

नई दिल्ली। वैश्विक तेजी के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीच में यदा-कदा बिकवाली के झटके भी लगे। इसके बावजूद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार ग्रीन जोन में बने हुए हैं। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 3.85 प्रतिशत से लेकर 1.54 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टीसीएस और हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर 3.13 प्रतिशत से लेकर 1.54 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,981 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,437 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 544 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 3 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 255.48 अंक की बढ़त के साथ 65,598.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख बन गया, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक उछल कर 65,802.99 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स की तेज चाल लगातार बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 438.69 अंक की बढ़त के साथ 65,782.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 71.20 अंक की मजबूती के साथ 19,427.10 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में तेजी का रुख बन गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 19,497.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली की वजह से बाद में इसमें मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे तक निफ्टी 132.30 अंक की तेजी के साथ 19,488.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 133.41 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,477.58 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 56 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,411.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 63.72 अंक यानी 0.10 प्रतिशत मजबूत होकर 65,344.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 24.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,355.90 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय