गाजियाबाद। जिले में कोरोना फिर भयानक रूप से डराने लगा है। बीते कल और आज मिला कर दो लोगों की करोना से मौत हुई है। इसके अलावा अगर बात पिछले 24 घंटों की करें तो 85 नए कोविड पोजेटिव मरीज आए हैं। जिनसे एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
गाजियाबाद में गुरुवार के दिन सरकारी आंकड़ों से जो रिपोर्ट आई उसके मुताबिक बीते पिछले 24 घंटों में कोविड के नए 85 मरीज आए हैं। जिनसे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 475 हो गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को एक-एक मौत भी हुई है। ऐसे में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर लोगों को डराने लगा है।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधार बताते हैं की महज 19 लोग कोरोना पोजेटिव है जिनको एडमिट करवाने की जरूरत पड़ी है जिसमें से 13 लोग गाजियाबाद में है और छह लोग जिले से बाहर एडमिट है। बाकी सब घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा सीएमओ के मुताबिक जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनमें से कैंसर का तीसरे स्टेज का पेशेंट था तो वही दूसरा महिला की किडनी फेलियर हो चुकी थी। इसके अलावा सीएमओ का दावा है कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।
कोरोना ने एक बार दोबारा से रफ्तार पकड़ी है जो आम लोगों को डरा रही है फिलहाल हर जानकार यही कह रहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। इसके अलावा भीड़ भाड़ में जाने से बचे साथ ही मास्क लगा कर रखे और हैंड सेनीटाइजर का लगातार इस्तेमाल करते रहे।