Friday, April 25, 2025

पाकिस्तान के लोगों में भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई का डर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई सख्त फैसले लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि निलंबित करने, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने और पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटाने जैसे अहम कदम शामिल हैं। इन फैसलों के बाद पाकिस्तान में लोगों के बीच घबराहट और असुरक्षा का माहौल देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कई पाकिस्तानी यूजर्स भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका जता रहे हैं। साथ ही, इस गंभीर स्थिति को लेकर तंज भरे मीम्स और चुटकुलों के माध्यम से वे अपनी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा, “अगर भारत हमला करता है तो इस बार अल्लाह ही बचा सकता है,” तो किसी ने मजाक में कहा, “अगर युद्ध करनी है तो सुबह 9 बजे से पहले कर लें, उसके बाद गैस की सप्लाई बंद हो जाती है।” एक अन्य यूजर ने भारत को टैग करते हुए लिखा, “प्लीज, भारत को ये आइडिया मत दो।” वहीं, किसी ने अपने देश की हालत का जिक्र करते हुए कहा, “उन्हें बताओ कि वे कितनी गरीब कौम से लड़ने जा रहे हैं।” कुछ यूजर्स ने आत्मसमर्पण की शैली में भी पोस्ट किए हैं।

एक ने लिखा, “हैलो भारत, पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है, इसे ले जाओ।” भारत के सिंधु जल संधि निलंबित करने के फैसले पर भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “भारत, प्लीज पानी का रास्ता खोल दो, हमें प्यास लगी है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “अब पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने का समय आ गया है।” इस पर जवाब आया, “कोई बात नहीं, हम नया नक्शा बना लेंगे।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2016 और 2019 में आतंकवादी हमलों के जवाब में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी। अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के आम नागरिकों को वैसी ही जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी कारण सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर भारी हलचल देखने को मिल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय