झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदरावारा की रहने वाली बारहवीं की छात्रा ने बदनामी की डर से आहत होकर पानी की टंकी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भदरवारा की रहने वाले कैलाश की पुत्री सोनिया ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। बीते दिनों गांव की ही चार लड़कियों ने एक लड़के के साथ उसका एक गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इससे उसकी चारों तरफ से बदनामी हो रही थी। इसके चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है।
इस संबंध एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।