गाजियाबाद। फेडरेशन के हेल्थ पार्टनर नारायणा अस्पताल समूह के सहयोग से अब हेल्थ पिकनिक का आयोजन होगा। जिसमें फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि साप्ताहिक रूप से होने वाला यह हेल्थ पिकनिक, नारायणा अस्पताल की ओर से एक पूर्णतः निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रहेगा, जिसमें समस्त राजनगर एक्सटेंशन के जन भाग ले, चिकित्सक से परामर्श के साथ-साथ बीपी, आरबीएस, सीबीसी, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, यूएसजी जैसी जांच करा सकेंगे। इस शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं हेतु पैप स्मीयर, मैमोग्राफी जांच व स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श पृथक रूप से उपलब्ध रहेगी, दूसरी ओर पुरुषों हेतु पौरुष ग्रंथि जांच होगी। जांच के स्तर व सरकारी नियमों के अनुसरण के कारण यह “हेल्थ पिकनिक” राजनगर एक्सटेंशन में न हो, अस्पताल परिसर में किए जाएंगे।
पूछने पर फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि इन साप्ताहिक जांच शिविरों को “हेल्थ पिकनिक” की संज्ञा देने का कारण यह है कि पहुंचने वाले सभी जन हेतु पेय पदार्थ, अल्पाहार के साथ भोजन तक की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी व “हेल्थ पिकनिक” तक पहुंचाने व वापस लाने तक की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी एवं पहला हेल्थ पिकनिक आगामी रविवार दिनांक 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है व प्रति सप्ताह मात्र 100 जन तक सीमित रहने के कारण पंजीकरण, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।