https://youtu.be/BNyHRzWUIFA
देवबंद (सहारनपुर)।सहारनपुर, मेरठ शामली, मुजफ्फरनगर अन्य जनपदों में लूट,डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से बीती देर रात थाना देवबंद पुलिस की भीषण मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में पुलिस टीम ने बाइक सवार चार बदमाश को अवैध असहलों, लूट-डकैती के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। आरोपियों से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है।
एसएसपी सहारनपुर डा.विपिन ताडा ने बताया कि बीती देर रात थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह अपनी पुलिस टीम के निरीक्षक सिराजुद्दीन,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक आदेश पांचाल,आनन्द पोसवाल,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र,बालेन्द्र, कांस्टेबल कपिल गौड़ व नीरज कुमार के साथ चैकिंग पर थे कि अचानक इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह को सूचना मिली,कि कुछ बदमाश मंगलौर रोड उत्तराखंड चौकी बार्डर पर लूट के माल का आपस में बंदरबांट कर रहे हैं, इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर मंगलौर रोड पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख गोलियों की चलानी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा हेतु बदमाशों का मुकाबला किया।
कुछ देर बाद ही पुलिस टीम ने चारों बदमाशों की पूरी तरफ से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका एक साथी पुलिस टीम की आंखों में धूल झोंककर फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश में पुलिस की कांबिंग पूरी रात जारी रही। मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए गए 25-25 हजारी इनामी बदमाशों में इमरान पुत्र रज्जाक, मेहताब पुत्र अब्बास दोनों ही निवासी ग्राम सोटा रसूलपुर थाना भवन शामली, सऊद उर्फ सोनू पुत्र इकबाल जनपद बागपत तथा शोएब पुत्र नौशाद निवासी जनपद शामली शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, 2 देशी तमंचे, 2 मस्कट,13 जिंदा एवं चार खोखा कारतूस के अलावा एक मोबाइल फोन, सोना चांदी के जेवरात, एक इन्वर्टर, गैस सिलेंडर, एलईडी आदि माल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश अनगिनत लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। रविवार को एसएसपी डा विपिन ताड़ा एवं एसपी देहात सागर जैन द्वारा इस मामले की जानकारी पत्रकारों को दी गई। पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी ने उक्त कामयाब पुलिस टीम को 50 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।