Tuesday, April 8, 2025

महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर खाक, फर्जी लगा हुआ था शिविर !

प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना घटी। यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग झूसी इलाके के छतनांग घाट के पास स्थित नागेश्वर पंडाल में लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से देखी जा सकती थीं।

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

 

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी, और इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, पंडाल में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर आ गए थे, जिससे कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आग से 15 टेंट प्रभावित हुए हैं। आग बुझाने में कुछ समस्याएं आईं क्योंकि वहां तक पहुंचने का रास्ता अवरुद्ध था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से काम किया और आग पर काबू पा लिया।

घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में किया और राहत कार्य जारी है। महाकुंभ मेले में यह आग लगने की घटना सुरक्षा के लिहाज से सवाल खड़े करती है, लेकिन अब प्रशासन ने इसे लेकर कदम उठाने की योजना बनाई है।

मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि टेंट में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया 15 टेंट आग की चपेट में आये थे। फायर ब्रिगेड की छह गाडियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जहां आग लगी वहां शिविर पर शैव संप्रदाय जूना अखाड़े का फर्जी बोर्ड़ लगा रखा था और शिविर अनाधिकृत रूप से लगाया गया था।

योगी के लिए महाकुंभ की दुर्घटना ‘शॉकिंग’, तभी से है भावुक, बोले डीजीपी-अगले अमृत स्नान हो सुकशल !
श्री शर्मा ने बताया कि इससे कुछ समय पहले अरैल की तरफ बने डोम सिटी में भी आग लगने की घटना की सूचना मिली थी जहां चार अग्निशमन वाहनों ने पहुंच कर 40 सेंकेंड्स में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई है। दोनो आग लगने की घटनाओं के कारण का पता लगाया जा रहा है।

इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ पीटर एल्बर्स ने लगायी संगम में डुबकी
गौरतलब है कि महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम को शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी जिसमें 18 शिविर जलकर राख हो गए थे। लाखों रूपए मूल्य की किताबें और शिविर में रखे नोट भी जलकर नष्ट हो गए थे। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से रिसाव बताया गया था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय