मेरठ। बिजली बंबा चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर एक गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बताया गया कि यह घटना थाना खरखौदा क्षेत्र हापुड़ रोड की है। आग लगने से कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही किसी की जान की हानि नहीं हुई।
पुलिस के अनुसार, मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी निवासी फुरकान का बिजली बंबा चौकी से करीब 500 मीटर दूरी पर प्लास्टिक की बोतल का गोदाम है। शनिवार को गोदाम के एक हिस्से में भीषण आग लग गई। लेकिन समय रहते ही टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।
सीओ किठौर रूपाली राय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ट्रेडिंग कंपनी के मालिक फुरकान के अनुसार, वह छोटे कूड़ा व्यापारियों से प्लास्टिक का स्क्रैप खरीद कर गोदाम में जमा करते है। शनिवार को कर्मचारी की छुट्टी थी।