Thursday, May 1, 2025

नोएडा में युवती की जन्मदिन की पार्टी में दो युवकों के बीच मारपीट, एक की चाकू मारकर हत्या

नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी में दो दोस्त युवती को गिफ्ट एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट करने को लेकर आपस में मारपीट कर बैठे। जब तक लोग कुछ समझ पाते एक युवक ने दमसरे को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गइ है।

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

[irp cats=”24”]

 

जानकारी के अनुसार थाना बीटा-टू क्षेत्र में स्थित अंसल सोसायटी में एक युवती के जन्मदिन की पार्टी में आए दो युवक आपस में भीड़ गए। इस घटना में एक युवक ने दूसरे के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित अंसल सोसायटी में रहने वाली एक युवती का बीती रात को जन्मदिन था।

 

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव

 

उसके दोस्त जितेंद्र शर्मा उम्र 24 वर्ष और चिराग चौधरी उसके जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने आए थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। चिराग चौधरी ने जितेंद्र शर्मा के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

थाना प्रभारी ने बताया कि जितेंद्र शर्मा और चिराग चौधरी दोनों मिलकर थाना बीटा-दो क्षेत्र में एक कैफे चलाते हैं। दोनों आपस में मित्र थे। पुलिस को शक है की युवती के साथ चल रहे प्रेम संबंध के चलते दोनों में विवाद हुआ है। पुलिस सभी पहलुओ को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय