Friday, September 20, 2024

मुज़फ्फरनगर के 7 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को किया 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि का वितरण

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अधिवक्ताओं के कल्याण के निहितार्थ आज जिला पंचायत सभागार में जनपद के 7 स्मृति शेष/मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को 5 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। जनपद के प्रभारी जिला न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय एवं प्रभारी जिलाधिकारी संदीप भागिया ने आश्रितों को शॉल उढाकर एवं 5 लाख की आर्थिक सहायता का प्रमाणपत्र देकर उनका सम्मान किया।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि यह राशि आश्रितों के बैंक खातों में हस्तान्तरित कर दी गई है। इसके पूर्व जिला पंचायत सभागार में प्रदेश स्तर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के द्वारा स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम एवं उनके सम्बोधन का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। जिसको उपस्थित सभी स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों, अधिवक्ताओं, जिला बार एसोसियेशन, सिविल बार के अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा देखा व सुना गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जनपद के 7 स्मृति शेष/मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों जिनमें श्रीमती निर्मला पत्नी स्व0 श्यामवीर, ग्राम भोपा, श्रीमती शिल्पा पत्नी स्व0 अंकित कुमार, आर्यपुरी, श्रीमती पूजा गोयल पत्नी स्व0 पुनीत गोयल, ब्रहमपुरी, श्रीमती चित्रा देवी पत्नी स्व0 अजब सिंह, ब्रहमपुरी, श्रीमती अम्बिका पत्नी स्व0 ऋषिपाल सिंह, प्रेमपुरी, श्रीमती राजेन्द्री पत्नी स्व0 श्रीपाल, बुढाना, एवं तृप्ति शर्मा पत्नी स्व0 नीरज कांत शर्मा को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के कार्य सीधे जनहित से जुड़े होते हैं और उनके द्वारा ही लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है। शासन की मंशा है कि ऐसे समस्त शासकीय अधिवक्ताओं को सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग एवं सम्मान मिले एवं उनके आश्रितों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सरकार इसी हित में निरंतर कार्य कर रही है एवं अधिवक्ता गणों का कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर प्रभारी जिला न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिविल जज, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर सहित अन्य अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय