ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 7 बिल्डरों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ और जुर्माना भी लगा है। जिसके बाद भी भूजल दोहन बंद नहीं हो रहा है। अब ऐसे बिल्डरों के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा आरसी जारी की जाएगी और एक्शन होगा। भूगर्भ जल विभाग ने जून 2023 में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर भूजल दोहन की जांच की थी। जांच के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 13 प्रोजेक्ट पर बोरवेल से भूजल दोहन होता मिला। नियम के मुताबिक निर्माण कार्य में एसटीपी के पानी का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन सभी बिल्डर भूजल का इस्तेमाल करते पाए गए थे। बिल्डरों ने विभाग की बिना एनओसी साइट पर बोरवेल किया हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले 7 बिल्डर हैं। जिसके खिलाफ 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। जुर्माने की राशि 15 दिन में जमा करने के साथ बोरवेल बंद करने के आदेश दिए थे। उसके बावजूद भी ना तो जुर्माना जमा किया और ना ही भूजल दोहन बंद किया। अब भूगर्भ जल विभाग इन बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी कर रहा है। नियम के मुताबिक निर्माण कार्य में एसटीपी के पानी का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन सभी बिल्डर भूजल का इस्तेमाल करते पाए गए थे।