सहारनपुर (नानौता)। नगर के गंगोह रोड स्थित नगर पंचायत मार्केट के पास बीती रात एक बुलेट बाइक पर सवार युवक द्वारा बुलेट से पटाखे छोड़कर लोगों को परेशान किया जा रहा था।
इसी बीच वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बुलेट समेत उसे थाने लेकर आ गए। थाने पर लाकर पुलिस ने बुलेट को सीज करते हुए 29 हजार रूपए का जुर्माना लगाया।
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
पुलिस ने बुलेट चालक साहिल पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला सरावज्ञान थाना नानौता को हिदायत देते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि सड़क पर स्टंट करने वाले, बाइक से पटाखा छोड़ने वाले, बाइक पर रील बनाने वाले बाइकर्स के खिलाफयह अभियान जारी रहेगा।