Sunday, April 6, 2025

शाहरुख खान की पत्नी गौरी के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर, धोखाधड़ी का है आरोप

लखनऊ । अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी समेत 3 लोगों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुंबई के एक कारोबारी ने उन पर 85.46 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कारोबारी ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में 25 फरवरी को तहरीर दी थी।

मामले पर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने कहा- गौरी खान, अनिल कुमार तुल्सियानी और महेश तुल्सियानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई अंधेरी ईस्ट निवासी किरीट जसवंत शाह ने बताया, ’’2015 में गौरी खान मेसर्स तुल्सियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर थीं। वह कंपनी का प्रचार-प्रसार कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-1 पॉकेट डी में फ्लैट बनाए जा रहे हैं।

इसके बाद मैं अगस्त 2015 में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस पहुंचा। मैं तुल्सियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुल्सियानी और निदेशक महेश तुल्सियानी से मिला। दोनों ने फ्लैट की कीमत 86 लाख बताई। साथ ही फ्लैट बुक कराने पर 2016 में कब्जा देने का भरोसा दिलाया।

इनकी बातों में आकर मैंने 85.46 लाख रुपए बताए गए खाते में भेज दिए। लेकिन 6 माह तक कब्जा नहीं मिला। न ही रुपए दिए। जब अनिल कुमार तुल्सियानी और महेश तुल्सियानी से अपने पैसे वापस मांगे तो वे लोग हमेशा टाल-मटोल करते रहे।“

जसवंत ने कहा कि इसके बाद मैंने अपने स्तर से मामले की जांच की, तो पता चला कि जो फ्लैट उन्होंने बुक कराया था, उसका कंपनी ने एग्रीमेंट किसी और के नाम कर दिया है। मुझसे अनिल कुमार तुल्सियानी, महेश तुल्सियानी और गौरी खान ने षड्यंत्र करके पैसा वसूला है।

गौरी की अपनी खुद की कंपनी ’गौरी खान डिजाइन्स’ है। वो बी-टाउन की बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई फेमस सेलेब्स के घरों को डिजाइन किया है। फिलहाल मामले में गौरी खान या खान फैमिली की तरफ से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय