मेरठ। दिल्ली देहरादून बाईपास पर बीआईटी कालेज के बाहर आधा दर्जन छात्रों ने एक युवक को दौड़ाकर पीटा। गश्त कर रही पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
रिझानी निवासी ओमप्रकाश पुत्र अमर बहादुर सिंह बीआईटी कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। दोपहर दो छात्रों ने ओमप्रकाश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। ओमप्रकाश ने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान छात्र मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।
[irp cats=”24”]
इस दौरान गश्त पर जा रही पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी छात्र भाग निकले। पुलिस ने घायल छात्र का सीएचसी भूड़बराल में उपचार कराया। थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।