मेरठ। मेरठ में टीपी नगर क्षेत्र में एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। युवक की गर्दन में 35 टांके आए हैं। मांझे को हटाने में युवक की उंगली भी कट गई।
प्रतिबंध के बावजूद शहर में चीनी मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। बागपत रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के सामने चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गर्दन व दाएं हाथ की उंगली जख्मी हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे और निजी अस्पताल में ले गए। यहां पर युवक की गर्दन पर 35 टांके लगे हैं। उपचार के बाद हालांकि अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कंकरखेड़ा के मेहंदी मोहल्ला निवासी शुभम स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में एक कंपनी में कार चालक है। वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर जा रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर गेट के सामने उसकी गर्दन चीनी मांझे में उलझ गई।
शुभम ने दाएं हाथ से मांझा खींचने की कोशिश की तो उसकी दो उंगली भी जख्मी हो गईं। इस दौरान अनियंत्रित होकर
वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और घायल अवस्था में भर्ती कराया। जहां युवक की गर्दन में 35 टांके आए।
परिजनों ने बताया कि शुभम ने हेलमेट पहना हुआ था, इसके बावजूद मांझे की चपेट में आ गया। वहीं टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।