मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ला इस्लामाबाद में नवविवाहिता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता की हत्या उसके पति ने ही की थी। मोबाइल छीनने पर नवविवाहिता शाहीन ने पति निशात को थप्पड़ मारा था। इसके बाद निशात ने शाहीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पति निशात आलम, सास शबनम, ससुर वाजुद्दीन को कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार रात निशात आलम अपने दोस्त के साथ कहीं बाहर गया हुआ था। शनिवार की रात करीब वह एक बजे घर पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था। उसने पत्नी से दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन शाहीन ने करीब दो घंटे तक दरवाजा नहीं खोला। रात तीन बजे शाहीन ने दरवाजा खोला। निशात ने पत्नी से पूछा कि वह फोन पर किससे बात कर रही थी। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। उसे शक हुआ कि शाहीन किसी गैर व्यक्ति से बात कर रही थी। करीब पांच बजे तक दोनों में कहासुनी होती रही। जब उसने फोन छीना तो शाहीन ने उसे थप्पड़ मार दिया।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद निशात ने गुस्से में गला दबा दिया। जब वह बेहोश हो गई तो उसे नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शाहीन के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी पति निशात आलम, सास शबनम, ससुर वाजुद्दीन व देवर याहिया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।