जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में शार्ट सर्किट से गुरुवार की देर रात एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया हुआ।
जानकारी के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र के गोपालगंज मोहल्ले में स्थित कपड़े के गोदाम में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी ही देर में उसने गोदाम में रखें कपड़ों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया।
फायर ब्रिगेड की टीम के अधिकारी ने बताया कि गोपालगंज के रिहायशी इलाके में ओम गुप्ता के आवास में एक कपड़े का गोदाम संचालित था। जिसमें मैक्सी बनाने का कार्य चल रहा था। शॉर्ट सर्किट की वजह से इसमें आग लग गई और लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पा लिया गया और बचा हुआ माल बाहर निकलवाया गया।