Tuesday, April 15, 2025

मुजफ्फरनगर में मोमबत्ती से भड़की आग, गैस सिलेंडर फटा, बाल- बाल बचा परिवार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली स्थित मोहल्ला देवदास में उस समय हड़कंप मच गया जब 65 वर्षीय बुजुर्ग पलटू घर में अकेले गैस पर खाना बना रहे थे। कमरे में लाइट न होने के कारण मोमबत्ती जलाई हुई थी। अचानक मोमबत्ती ने कपड़े से मिलकर आग पकड़ ली। पड़ोसी के अनुसार, बुजुर्ग पलटू को ठीक से दिखाई नहीं देता था।

आग लगते ही कमरे में रखी सुखी लकड़ियों ने भी आग पकड़ ली, और आग अचानक भड़क गई। सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली, जिससे आग और भी विकराल हो गई और एक दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग उनके काबू में नहीं आ पाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

मुजफ्फरनगर में मासूम बच्ची को गोद में लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता, पति नहीं घुसा रहा घर में !

पड़ोसी ने बताया कि पलटू का बेटा और पत्नी पहले ही गुजर चुके हैं और वह अकेले रहते हैं। उनके तीन बच्चे अलग-अलग रहते हैं और शादीशुदा हैं। घर में पुत्रवधू के दहेज का सामान रखा हुआ था, जो आग में जलकर राख हो गया। इस घटना से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। रविदास मंदिर के सामने स्थित कल्लू पुत्र पलटू भी इस आग की घटना से गहरे सदमे में हैं।

कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया। स्थानीय पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्रवासियों को गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग की सलाह दी है। यह घटना बीती रात की है, जिसमें एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें :  नाबालिग युवती से छेड़छाड़ व जानलेवा हमला करने वाले को सुनाई कोर्ट ने तीन वर्ष की सजा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय