मुज़फ्फरनगर। भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर रविवार को जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
एसएसपी अभिषेक सिंह ने डॉ. अंबेडकर के महान व्यक्तित्व और उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने आज़ाद भारत को जो संविधान दिया, वह केवल कानून की किताब नहीं बल्कि समानता, न्याय और मानवता का मार्गदर्शन करने वाली जीवन शैली है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने समाज के वंचित, शोषित और पीड़ित वर्ग के लिए आजीवन संघर्ष किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। एसएसपी ने बल को बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलने, संविधान के मूल्यों का पालन करने और देशहित में कर्तव्यनिष्ठ रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश धुनावत सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।