मुजफ्फरनगर। शहर में दिल्ली देहरादून हाईवे एनएच-58 पर आए दिन तेज रफ्तार के कारण कोई न कोई सड़क हादसे में घायल हो रहा है।
वही शुक्रवार को एक विदेशी युवक मुजफ्फरनगर बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया, जिसको डायल 112 द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार विदेशी ग्रीगो नामक युवक जोकि मास्को का रहने वाला है, और इंडिया घूमने आया था।
ग्रीग्रो किसी काम से दिल्ली से बुलेट पर सवार होकर ऋषिकेश जा रहा था, जैसे ही वह मुजफ्फरनगर बाईपास पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रही डायल 112 की गाड़ी पर तैनात सिपाहियों द्वारा विदेशी युवक को उठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिकता से उपचार किया जा रहा है।