Tuesday, May 6, 2025

आपदा राहत के लिए सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश, तत्काल सहायता, सर्वे और जल निकासी पर जोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने कई जनपदों में जनजीवन को प्रभावित किया है। इन आपदाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा, ताकि प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिल सके।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

[irp cats=”24”]

 

 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करें और सर्वे के माध्यम से जनहानि, पशुहानि और फसल नुकसान का सटीक आकलन करें। सर्वे के आधार पर तैयार आख्या को शीघ्र शासन को भेजा जाए, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि जनहानि या पशुहानि की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, घायलों के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जल जमाव की समस्या पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

 

जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर जाएंगे किसान : राकेश टिकैत

 

उन्होंने निर्देश दिए कि जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, ताकि बाढ़ जैसी स्थिति से बचा जा सके। इसके लिए नालों और जल निकासी प्रणालियों की सफाई और मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण पारदर्शी तरीके से हो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि आपदा प्रबंधन में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

 

 

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन को स्थानीय स्तर पर राहत शिविर स्थापित करने और आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, पानी, दवाइयां और आश्रय की व्यवस्था करने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए पहले से ही कई कदम उठाए हैं, जिसमें आपदा राहत कोष का गठन और आपदा प्रबंधन टीमें तैयार करना शामिल है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है और प्रभावितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कुछ क्षेत्रों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय