मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उत्प्रेरण से कायनात एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर के जनसठ ब्लॉक में आयोजित की जा रही पांच विषय कार्यशाला आज संपन्न हुई।
कार्यशाला में कुरुक्षेत्र से पहुंचे स्त्रोत व्यक्ति राजू राजवीर व प्रतिक सैनी ने प्रतिभागियों को नाटक की बारीकियों के बारे में बताया वह नाटक तैयार करवाया नाटक के वैज्ञानिक पहलुओं पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बृज मोहन शर्मा पहुंचे।
उन्होंने मुजफ्फरनगर की जल स्थिति व उसके वैज्ञानिक आधारों पर चर्चा की, जिन्हें प्रतिभागियों द्वारा नाटक में शामिल करते हुए नाटक तैयार किया।
संस्था के प्रधान व कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद अनस ने बताया कि कार्यशाला के उपरांत लोक कलाकार खंड के 25 स्थानों पर तैयार किए गए नाटक का मंचन करेंगे नाटक हमारी लोक कला है इस लोक कला के माध्यम से विज्ञान का संचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ वैज्ञानिक तथ्यों को सांझा करने के लिए गीत रागनी व कठपुतली नाटक भी किए जाएंगे ताकि जनमानस को वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया जा सके वह जल की बचत के लिए जागरूक किया जा सके, उन्होंने बताया कि इस कार्य का शाला में लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में मुख्य रूप से संदीप कुमार, सौरभ, मोहम्मद सादुल व अमित शामिल रहे।