जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत नॉर्थ सुमात्रा में एक राजमार्ग पर कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन शिशुओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
प्रांत के यातायात पुलिस प्रमुख मुजी एडियांतो ने बुधवार को बताया कि मंगलवार दोपहर को बिंजई और लांगसा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी, जिसमें तीन शिशुओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आठ लोगों को लेकर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गयी। माना जा रहा है कि कार चालक का ध्यान भटक जाने के कारण यह हादसा हुआ।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश में ओवरलोडिंग, सड़कों की खराब स्थिति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण अक्सर घातक सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।