Saturday, November 23, 2024

दहशत में जी रहा राजपुर का दलित समाज, दलित पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बड़ी मांग

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर तिलोरा में पहुंचे राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिरसवाल ने 200 रु के लिए गोली कांड में मारे गए संजू के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गांव में दलित समाज खौफ में जी रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजपुर तिलोरा गांव में दलित समाज के मात्र तीन मकान है। जबकि अन्य समाज के सैकड़ों मकान है। उन्होंने कहा कि जब हम उनसे मिलने पहुंचे तो बच्चे हमें देखकर डर गए और रोने लगे उन्हें लगा कि कहीं हम उन्हें मारने तो नहीं आए हैं।

राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिरसवाल ने बताया कि अखबार के माध्यम से पता चला कि मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के राजपुर तिलोरा गांव में दबंगों ने घर में घुसकर गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया और दो बच्चे सहित एक युवक घायल है।

उन्होंने कहा कि उन सभी से मिलने के लिए आज वह मुजफ्फरनगर से जानसठ स्थित राजपुर तिलोरा गांव में पहुंचे थे तो वहां उनसे मुलाकात की। उन्होंने मांग की है कि जिन दबंगों ने उन पर हथियारों से हमला किया है उनके हथियारों का लाइसेंस निरस्त किया जाए और भविष्य में उन्हें कभी भी शस्त्र देने की मंजूरी ना दी जाए।

उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को भी गोलियां लगी हुई थी और जिस तरह से उनके घर में घुसकर गोलियां मारी गई यह ना काबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि गांव में दहशत का माहौल है और बच्चे रो रहे हैं बिलख रहें है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो सभी को एक समान समझते हैं। ऐसा नहीं है कि सभी के साथ अत्याचार हो रहा है। यदि किसी की कोई आपसी रंजिश है तो उसमें कोई हत्या कर देता है। तो उसमें किसी को दोष नहीं दिया जा सकता।

उन्होंने राम चरित्र मानस के मुद्दे पर कहा कि यह सब फालतू की बातें है।

उसके बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश सचिव इदरीश खान की टीम ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और संगठन के विस्तार को लेकर दिशा निर्देश दिए कहा कि संगठन में अच्छे लोगों को जोड़ा जाए जिन लोगों पर किसी तरह का कोई आरोप ना हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय