मेरठ। आज शुक्रवार को बेल्जियम व फ्रांस देश के पर्यटकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मटौर ब्लॉक दौराला का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षिकाओं से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कक्षा में कराई जा रही गतिविधियों को देखा।
वहीं कक्षा तीन की छात्रा पायल एवं छात्र शुभ के द्वारा कविता सुनकर वे मंत्र मुग्ध हो गए। वो बच्चों के साथ राष्ट्रगान में भी शामिल हुए। बेल्जियम देश के निवासियों ने विद्यालय की शिक्षिकाओं, बच्चों एवं विद्यालय के परिवेश की काफी सराहना की।
विदेशी पर्यटकों ने बच्चों के साथ फोटो लिए और वीडियो भी बनाई। सभी पर्यटक विद्यालय में आकर बहुत ही प्रसन्न एवं उत्साहित दिख रहे थे। उन्होंने पुरस्कार स्वरूप बच्चों को 3100 रुपये की धनराशि भेंट की। विद्यालय में सविता, रश्मि जैन, शशी कौशिक, मोनिका, अंशु आदि अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।