Wednesday, April 30, 2025

सपा नेता के घर पहुंचे अखिलेश यादव, शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना

ग्रेटर नोएडा। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जनपद गौतम बुध के दौरे पर आए वह आज सुबह थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर चाई-4 स्थित एटीएस ग्रीन पैराडाइस सोसायटी में रहने वाले सुधीर भाटी के घर पहुंचें जहां उन्होंने सुधीर भाटी की माता को श्रद्वा सुमन अर्पित कर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

इसके बाद वह उसी सोसायटी में रहने वाले अपने चचेरे भाई के घर भी गए इसके बाद वे नोएडा के सेक्टर-16ए फिल्म सिटी स्थित एक खबरिया चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, वीर सिंह यादव, इंदर प्रधान, दीपक विग आदि मौजूद थे।
सपा सुप्रीमो का ग्रेटर नोएडा के चाई-4 गोल चक्कर पर वरिष्ठ नेता श्याम सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  फूल माला व बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर मोहित नागर, प्रशांत भाटी, विकास भनोता, सुमित नागर, अवनीश भाटी, राव संजय, विनय शर्मा, पवन भाटी, अनिल भाटी, सतेंद्र खारी, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, बबली भाटी, लोकेश, नीतीश भाटी, अकबर खान, सुनील बंसल आदि मौजूद रहे।

वहीं नोएडा में सपा के नोएडा महानगर के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में गौरव कुमार यादव, शकील सैफी, बाबूलाल बंसल, सुनीता शारदा, सुंदर भाटी, शहजाद, इमरान अली, साजिद, नौशाद, आफताब, गुलफान, इरशाद अहमद, दिलशाद, नदीम, रवि आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय