Wednesday, April 2, 2025

सांसद ने उठाई मेरठ से वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग, रेलमंत्री को सौंपा पत्र

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आर्थिक मुख्यालय मेरठ है। रैपिड ट्रेन चलने से उद्योग व व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी। मेरठ में काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।

इसलिए मेरठ से हापुड़.मुरादाबाद होकर लखनऊ तथा मुज़फ्फरनगर,सहारनपुर,अंबाला होते हुए कटरा तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए। यह मांग मेरठ,हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की।
सांसद ने रेलमंत्री से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

सांसद ने कहा कि मेरठ का चौतरफा विकास हो रहा है। मेरठ से हापुड़-मुरादाबाद होकर लखनऊ तक तथा मेरठ से मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर-अंबाला होते हुए कटरा तक वंदे भारत ट्रेन चलवाई जाए। सांसद ने वर्ष 2023.24 के बजट में 75 नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा का अभिनंदन किया। रेलमंत्री ने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय